Thu, 22Sep 2016
चार दिन पूर्व कोर्ट परिसर के समीप से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया कैदी आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। बुधवार को पुलिस ने मीरगंज नगर के जिगना ढाला के समीप छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी बुतल बांसफोर को मीरंगज थाना की पुलिस ने चार दिन पूर्व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर पहुंची। बताया जाता है कि कैदी कोर्ट के समीप चौकीदार की निगरानी में एक वाहन में बैठा था। तभी वह चौकीदार को चकमा देकर वाहन से कूद कर फरार हो गया। इस मामले में चौकीदार रामाशंकर यादव के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस फरार कैदी की तलाश में लगातार छापामारी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि फरार कैदी जिगना ढ़ाला के पास खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।