चोरी कर रहा युवक गिरफ्तार

Thu, 02Feb 2017
भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार टोला स्थित बालखिला चौधरी के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर की बैट्री चोरी कर रहे एक युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान युवक के दो अन्य सहयोगी भाग निकलने में सफल हो गए। पकड़े गए युवक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव के मिठाई लाल यादव के रूप में की गई है। इस संबंध में बालखिला यादव के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस ने बुधवार को पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry