Thu, 02 Jun 2016
मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के अधिकांश छात्रों के गणित विषय में अनुत्तीर्ण होने से अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। गणित विषय में ही अधिकांश छात्र छात्राओं के अनुतीर्ण होने से छात्रों में रोष व्याप्त है। छात्र राहुल कुमार, अमित, सोनू, रीमा, सुनिता आदि ने आरोप लगाया है कि गणित की कॉपी की जांच में काफी अनियमितता बरती गई है। ऐसा नहीं होता का एक ही विषय में अधिकांश छात्र छात्राएं कैसे अनुत्तीर्ण होती। उन्होंने फिर से गणित विषय की काफी की जांच कराने की मांग की है।