Mon, 06 Jun 2016
नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मोहल्ले में आपसी विवाद के बाद हुई शिवशंकर शर्मा की हत्या की घटना में संलिप्त बबलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमान गढ़ी वार्ड संख्या तीन निवासी शिवशंकर शर्मा उर्फ सुकठ शर्मा की गत 25 मार्च को पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को आरोपी बबलू कुमार की तलाश थी।