Tue, 10 May 2016
ताड़ी के कारोबारियों ने कुछ दिनों की चुप्पी के बाद फिर से अपना कारोबार खड़ा कर लिया है। सावधानी इतनी है कि पहले यह काम घर के बड़े करते थे, अब बच्चों को ताड़ी बेचने के काम में लगा दिया गया है ताकि पुलिस या प्रशासन कार्रवाई में हिचके। भोरे-मीरगंज पथ पर सड़क किनारे नाबालिग बच्चे खुलेआम ताड़ी बेच रहे हैं। राह चलते ताड़ी के शौकीन यहां छक कर ताड़ी पी रहे हैं। ऐसा तब है जबकि इस मुख्य पथ से पुलिस से लेकर पदाधिकारियों के वाहन गुजरते रहते हैं। लेकिन इसके बाद उनकी नजर ताड़ी बेच रहे नाबालिग बच्चों पर नहीं पड़ रही है।
सरकार ने शराबबंदी लागू करने के साथ ही ताड़ी पर भी अपने तेवर कड़े किए हुए हैं। ताड़ी पीने और बेचने के लिए बनाए गए नियम का कड़ाई से पालन हो, इसको लेकर सरकार ने प्रशासन से लेकर पुलिस को निर्देश दिया हुआ है। लेकिन भोरे मीरगंज पथ पर सरकार के इस निर्देश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। इस पथ के पुल के समीप नाबालिग बच्चे सड़क के किनारे की खुलेआम ताड़ी बेच रहे हैं। ताड़ी के शौकीन यहां बाइक पर बैठे बैठे ही छक कर ताड़ी पी रहे हैं। लेकिन पुलिस उदासीन बनी हुई है।