Gopalganj News: खाप मकसूदपुर में हंगामा, दरोगा सहित चार घायल

Tue, 10 May 2016

सदर प्रखंड के खाप मकसूदपुर में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीच बचाव करने पर वहां तैनात दरोगा शैलेश कुमार तथा सिपाही नजमुद्दीन पर बांस से हमला कर घायल कर दिया गया। इस बीच दोनों पक्ष में जमकर रोड़ेबाजी होती रही। उपद्रवी पुलिस की एक राइफल और मतपेटी लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीओ मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार पुलिस के जवान के साथ पहुंच गए। लेकिन उनके आते ही पुलिस पर भी रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई जिससे दो और जवान घायल हो गए। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे सैप के जवानों ने स्थिति पर नियंत्रण पाया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राहुल कुमार भी पहुंचे। बाद में पुलिस ने राइफल और मतपेटी बरामद करते हुए चार महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया। 45 मिनट तक मतदान बाधित रहने के बाद फिर से शुरू हो गया।

बताया जाता है कि सदर प्रखंड के दियारा इलाके के खाप मकसूदपुर मतदान केंद्र पर मतदान चल रहा था। तभी वोट डालने को लेकर दो पक्षों में तनातनी शुरू हो गई और वे लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के बीच रोड़बाजी शुरू हो गई। इस दौरान मतदान केंद्र पर तैनात दरोगा शैलेश कुमार तथा सिपाही नजमुद्दीन पर बांस से हमला कर घायल कर दिया गया। उपद्रवियों ने पुलिस की एक राइफल तथा मतपेटी भी लूट ली। इसी बीच सूचना मिलने पर एसडीओ तथा एसडीपीओ गश्ती दल के साथ वहां पहुंच गए। लेकिन गश्ती दल पर भी उपद्रवियों ने रोड़बाजी शुरू कर दी जिससे सिपाही धनंजय तिवारी सहित दो जवान घायल हो गए। हालांकि इसी दौरान वहां पहुंचे सैप के जवानों ने उपद्रवियों को खदेड़ कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। पुलिस ने लूटी गई राइफल और मतपेटी भी बरामद करते हुए चार महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि स्थिति सामान्य हो गई है। राइफल व मतपेटी बरामद हो गई है। उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि 45 मिनट के व्यवधान के बाद मतदान प्रक्रिया सामान्य हो गई।

Ads:






Ads Enquiry