Tue, 10 May 2016
मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। दोनों प्रखंड में इस चरण में 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में भी चौथे चरण के मतदान की तरह मतदाता पूरे जोश में दिखे। शाम के पांच बजे मतदान की निर्धारित अवधि समाप्त होने तक गोपालगंज प्रखंड में 62.5 प्रतिशत तथा उंचकागांव प्रखंड में 61.6 प्रतिशत तक मतदान हुआ। निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। जिसके कारण यहां शाम के छह बजे के बाद तक मतदान होता रहा। सुबह सात बजे प्रारंभ हुए मतदान के दौरान कई स्थानों से गड़बड़ी की सूचना भी आती रही। इस चरण के मतदान के दौरान कई स्थानों पर छिटपुट मारपीट की घटनाएं हुई। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों व उसके समर्थकों ने मतदाताओं को डराने धमकाने की भी शिकायतें की। प्रशासन ने दावा किया कि तमाम शिकायतों की जांच करायी गयी। लेकिन जांच के बाद अधिकांश आरोप निराधार मिले। पांचवें चरण मतदान के दौरान करीब दोनों प्रखंड से चार दर्जन से भी अधिक लोगों को मतदान में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया। जिन्हें मतदान की समाप्ति के बाद छोड़ दिया गया। जिलाधिकारी राहुल कुमार व एसपी रवि रंजन कुमार दोनों प्रखंड में मतदान के दौरान बूथों पर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लेने में लगे रहे।
मंगलवार की सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के साथ ही मतदाताओं ने अपना पूरा जोश दिखाया। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचकर पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतिक्षा करते दिखे। इस चरण में सुबह मतदान प्रारंभ होने के समय से ही वोटिंग में तेजी दिखी। सुबह के पहले घंटे में ही सात प्रतिशत से अधिक मतदाता वोट डाल चुके थे। पूरे दिन बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। दिन के 11 बजे तक करीब 28.5 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी। दिन के एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 42.5 तथा दिन के तीन बजे 49.5 रहा। जबकि शाम के पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 62 प्रतिशत रहा। जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कई बूथों पर शाम के छह बजे के बाद भी मतदाता बूथों पर पंक्ति में खड़े हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा कुछ और बढ़ सकता है।
थाने में बैठाये गए कई प्रत्याशी
पांचवें चरण के मतदान के दौरान उंचकागांव प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे कुल 74 प्रत्याशी या उनके पति को थाना में बैठाया गया। मतदान प्रारंभ होने के तत्काल बाद तमाम प्रत्याशियों को थाना में बुला लिया गया। थाना पहुंचे सभी प्रत्याशियों को मतदान की समाप्ति तक थाना परिसर में ही रखा गया।
प्रत्येक घंटे में मतदान का प्रतिशत
समय प्रतिशत
8 बजे 07.5
9 बजे 12.5
10 बजे 20.1
11 बजे 28.5
12 बजे 35.7
01 बजे 42.5
02 बजे 45.9
03 बजे 49.5
04 बजे 55.7
05 बजे 62.0