Gopalganj News: झगड़े से खिन्न हो महिला ने आग लगाकर जान दी

Tue, 10 May 2016

थाना क्षेत्र के सिधरिया गांव में मंगलवार को एक महिला ने अपने शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के तरकुलहां थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी जरीना खातून की शादी पंचदेवरी के सिधरिया गांव निवासी मंजूर मियां के साथ हुई थी। इसी बीच मंगलवार को महिला ने किसी बात से नाराज होकर अपने शरीर मे आग लग लिया। जलने के दौरान महिला के शोर मचाने पर वहां पहुंचे लोगों ने आग बुझाया। लेकिन तब तक जरीना खातून की मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry