Tue, 10 May 2016
हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी शांता शाही तथा उनके परिवार के लोगों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद मुखिया प्रत्याशी ने हथुआ थाने में दस लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की निवासी भाजपा नेता कृष्णा शाही की पत्नी शांता शाही ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद आए दिन उन्हें तथा उनके परिवार के लोगों को धमकी दी जा रही है। प्राथमिकी में वीरेन्द्र शाही सहित दस लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए शांता शाही ने आरोप लगाया है कि मतों की गणना का कार्य समाप्त होने के बाद उन्हें तथा परिवार के अन्य सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद परिवार के लोग पूरी तरह से डर गए हैं। कांड अंकित कर पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है।