Gopalganj News: बहू की जहर खिलाकर हत्या

Tue, 10 May 2016

दहेज में 50 हजार रुपये तथा सोने की चेन की मांग पूरी नहीं होने पर करीब एक महिला की उसके ससुराल के लोगों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार हो गए। सूचना पर मायके वालों ने पहुंचकर इस हत्याकांड को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार उंचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव के उदयभान मिश्र की पुत्री अंकिता देवी की शादी करीब दो साल पूर्व बरौली थाना क्षेत्र के बड़ा बढ़ेया गांव के अंकित तिवारी के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर अंकिता को तीन-चार माह तक ससुराल के लोगों ने ठीक से रखा। बाद में उसे दहेज में पचास हजार रुपये तथा सोने की चेन की मांग के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब अंकिता के ससुराल के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे परिवार के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। इसी बीच सोमवार की रात अंकिता की उसके ससुराल के लोगों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी तथा शव को गायब कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद अंकिता के पिता ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अंकित तिवारी, प्रदीप तिवारी, अमित तिवारी सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस कांड की छानबीन में जुट गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry