Gopalganj News: आग में झोपड़ी सहित हजारों की संपत्ति राख

Tue, 10 May 2016

प्रखंड के लछवार पंचायत के खानपुर अजमत गांव में सोमवार को खाना बनाते समय एक घर की छत पर बनी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे झोपड़ी सहित उसके रखी गई हजारों की संपत्ति राख हो गई।

बताया जाता है कि खानपुर अजमत गांव निवासी राधाकिशुन साह के मकान की छत पर झोपड़ी थी। सोमवार को इस झोपड़ी में खाना बनाया जा रहा था। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख वहां पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन ग्रामीणों ने आग पर जब तक काबू पाया तब तक झोपड़ी सहित उसमें रखी गयी हजारों रुपये कीमत के सामान जलकर राख हो गए। इस संबंध में सीओ अनिल भूषण ने बताया कि क्षति का आकलन कराया जा रहा है। क्षति का आकलन करने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाई जाएगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry