Tue, 10 May 2016
मंगलवार को इंटर विज्ञान का परीक्षाफल आने को देखते हुए सुबह से ही छात्रों में उत्साह का माहौल रहा। सुबह से ही छात्र रिजल्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए साइबर कैफे का चक्कर लगाते देखे गए। जैसे ही दिन के करीब तीन बजे बिहार बोर्ड ने इंटर विज्ञान का परीक्षा फल प्रकाशित किया, इंटरनेट पर परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए छात्र साइबर कैफे में उमड़ पड़े। रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में भी उत्सुकता बनी रही। रिजल्ट आने के साथ ही सफल परीक्षार्थियों के घर में उत्सव का माहौल कायम हो गया। कई कोचिंग सेंटरों पर भी शिक्षक व छात्र रिजल्ट को लेकर उत्सुक दिखे। रिजल्ट आने के बाद कई स्थानों पर अभिभावकों के साथ ही कोचिंग संचालकों ने भी मिठाईयां बांटी।
वैसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूर्व से ही मंगलवार को इंटर विज्ञान का परीक्षाफल घोषित करने का एलान कर दिया था। बोर्ड के एलान के कारण छात्रों के बीच सोमवार से ही यह चर्चा के विषय में शामिल था। मंगलवार की सुबह इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षाफल के लिए साइबर कैफे के अलावा मोबाइल इंटरनेट से जूझते दिखे। परीक्षा फल दोपहर बाद तीन बजे निकलेगा, इसकी जानकारी होने पर छात्र दिन के दो बजे से ही साइबर कैफे पहुंचने लगे। दो बजे तक शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों के साइबर कैफे के पास छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई। इसके साथ ही जैसे-जैसे घड़ी की सुई तीन बजे की ओर बढ़ती गई परीक्षा फल कैसा रहेगा, इसको लेकर छात्र छात्राओं की धकड़न बढ़ने लगी। इस दौरान परीक्षा फल को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भी उत्सुकता बनी रही। तीन बजे परीक्षा फल आने के बाद छात्र-छात्राएं यह देख कर उछल पड़े कि इस बार पिछले साल से मुकाबले काफी बेहतर रिजल्ट निकला है। हालांकि परीक्षा में बेहतर परिणाम नहीं निकलने पर कुछ छात्र-छात्राओं में मायूसी भी देखने को मिली। बहरहाल देर शाम तक इंटर विज्ञान के परीक्षाफल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी कैफे में आते रहे।