Tue, 10 May 2016
पूर्वोत्तर रेलवे के दिघवा दुबौली, सिधवलिया और रतनसराय स्टेशन पर अभी तक कंप्यूटरीकृत आरक्षण सेवा शुरु नहीं हो सकी है। लगभग तीन माह पहले थावे-मशरख-छपरा रेलखंड के अमान परिवर्तन के निरीक्षण के दौरान थावे पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने विभागीय पदाधिकारी को कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र खोलने का निर्देश दिया था। लेकिन उनके निर्देश के बाद भी संबंधित स्टेशनों पर आरक्षण सेवा शुरु नहीं हो सका। इस संबंध में डीसीआई गणेश यादव ने बताया कि रेल विभाग द्वारा सारी कार्य पूरी कर ली गयी है। लेकिन लिंक अप नहीं होने के कारण आरक्षण सेवा शुरु नहीं हो सका है। लिंक अप होते ही आरक्षण सेवा बहाल कर दी जाएगी।