Gopalganj News: लाइन बाजार में सड़क जाम बनी समस्या

Wed, 29 Jun 2016

मीरगंज थाना क्षेत्र के व्यवसायिक केन्द्र लाइन बाजार में घंटों सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों का पैदल चलना भी मुश्किल है। विशेषकर फुलवरिया तथा कटेया रेफरल अस्पताल से मरीज लेकर निकली एम्बुलेंस यहां घंटों जाम में फंस जाती है। जिससे मरीजों की जान पर यहां हर दिन आफत आती रहती है। लेकिन इसके बावजूद बिहार और उतर प्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित लाइन बाजार चौराहा पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने आज तक कोई पहल नहीं किया। जाम से परेशान लोगों ने पिछले माह जिला पदाधिकारी को सामूहिक रूप से आवेदन भेज कर यहां ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग भी की। लेकिन इस दिशा में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। लाइन बाजार वासियों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाली सैकड़ों मालवाहक गाड़ियां जाम में फंस कर घंटों लंबी कतार में रेंगती रहती हैं। लेकिन जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है। इससे लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी तो बाध्य होकर वे लोग सड़क पर उतर आएंगे।

Ads:






Ads Enquiry