Gopalganj News: हथुआ एएनएम कालेज की प्राचार्या को पीटा

Fri, 06 May 2016

हथुआ स्थित एएलएम कालेज में हुए विवाद के बाद कालेज के ही कर्मियों ने प्राचार्या पुष्पा शर्मा की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उन्हें तरह-तरह की धमकी दिये जाने के बाद डरीं प्राचार्या ने थाने में चार कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

दर्ज प्राथमिकी में एएनएम कालेज की प्राचार्य पुष्पा शर्मा ने आरोप लगाया है कि कालेज में जांच के दौरान विवाद होने पर कालेज के प्रधान लिपिक गौतम बोस, संविदा ट्यूटर बिन्नी टी वर्गिस, टयूटर महाशिला शर्मा तथा हेल्थ प्रतिनिधि के रूप में तैनात वीरेश कुमार उनसे उलझ गये तथा कुछ संचिकाओं की मांग करने लगे। प्राचार्या ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने संचिका के बारे में अनभिज्ञता जताया तो चारों कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की तथा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने पर कई तरह की धमकी भी दी। घटना के बाद कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry