Fri, 06 May 2016
नगर थाना क्षेत्र के चूना गली के समीप एक जेवर दुकानदार की बाइक का डिक्की तोड़कर चोर उसमें रखा करीब चार लाख का जेवर उड़ा ले गये। घटना को लेकर दुकानदार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के मूल निवासी दिलीप कुमार जिला मुख्यालय में स्थित अपनी सोना चांदी की दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे। दुकान बंद करने के बाद उन्होंने अपनी दुकान में रखे गये करीब अस्सी ग्राम सोना व तीन किलोग्राम चांदी के जेवर को बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रख लिया। दुकान से निकलने के बाद वे चूना गली के समीप पहुंचे और बाइक खड़ी कर सब्जी लेने के लिए निकल गये। इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक का डिक्की तोड़कर उसमें रखे गये जेवर के बैग की चोरी कर ली और भाग निकले। घटना की जानकारी होने के बाद दुकानदार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।