Thu, 19 May 2016
मीरगंज रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में दस्तावेज नवीसों ने गुरुवार को दोपहर में कार्यालय के समीप जमकर हंगामा किया। दस्तावेज नवीस कार्यालय के बड़ा बाबू पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि आदोलन के कारण सरकार ने बिहार के सभी नवीसों का लाइसेंस रद कर दिया था। मामला उच्च न्यायालय में जाने के बाद वे कार्य पर लौटे हैं। लेकिन मीरगंज रजिस्ट्री कार्यालय में उनके साथ आए दिन दुर्व्यवहार किया जा रहा है। रजिस्ट्रार काली अशीष ने दुर्व्यवहार किए जाने से इन्कार करते हुए कहा कि दस्तावेज नवीसों से मॉडल डीड के प्रारूप में लिखने को कहा गया था, लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जमीन की खरीद बिक्री ऑनलाइन होगी। जिसके लिए वैसे शब्द एवं वाक्यों का प्रयोग जरूरी है, जो आमजन को आसानी से समझ में आ जाएं। परंपरागत ढंग से लिखे जा रहे दस्तावेज आम लोगों की समझ से परे हैं।