Gopalganj News: डेंगू को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग

Thu, 19 May 2016

बरसात के दिनों में डेंगू के प्रकोप के बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अभी से सतर्क हो गया है। विभाग ने आम लोगों के लिए अभी से बचाव करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डेंगू की बीमारी संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिन में डेंगू की बीमारी के और फैलने की आशंका रहती है। ऐसे में इस बीमारी से बचाव के लिए आम लोगों को अभी से पर्याप्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इससे बचाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निबटने की तैयारियों में अभी से लग गया है। ऐसे में आम लोगों को भी इस बीमारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

क्या है डेंगू के लक्षण

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डेंगू के लक्षण फ्लू के जैसे होते हैं। उन्होंने बताया कि बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द एवं त्वचा पर लाल धब्बे का होना, नाक, मसूड़ों या उल्टी से रक्तस्त्राव होना एवं काला पैखाना होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण हैं।

बचाव के लिए क्या करें

* दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करें।

* मच्छर भगाने वाली दवा व क्रीम का इस्तेमाल दिन में भी करें।

* घर के टूटे फूटे बरतन, कूलर का पानी, पानी की टंकी, गमला, फूलदान इत्यादि का पानी हमेशा बदलते रहें।

* अपने आसपास की जगह को साफ सुथरा रखें एवं मच्छर पनपने की जगह पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।

* जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल जरूर डालें।

* पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें, कमरे को साफ सुथरा व हवादार बनाए रखें।

* हर बुखार डेंगू नहीं है। ऐसे में डेंगू का कोई भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर से संपर्क करें।

* तेज बुखार होने पर मरीज को एस्प्रीन व ब्रूफेन न दें।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry