Gopalganj News: योजना के 45 दिन और 2.81 प्रतिशत आपरेशन

Thu, 19 May 2016

परिवार नियोजन आपरेशन में प्रत्येक साल लक्ष्य बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग इसे पूरा करने में लगातार पिछड़ रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के शुरुआती 45 दिनों के आंकड़े इस बात के सबूत हैं। इस अवधि में स्वास्थ्य विभाग सिर्फ 2.81 प्रतिशत आपरेशन कर पाने में सफल हो सका है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 27053 परिवार नियोजन आपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य में सदर अस्पताल के अलावा हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल, तीन रेफरल अस्पताल तथा 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों को लगाया गया है, लेकिन पिछले डेढ़ माह के आंकड़ों पर गौर करें तो परिवार नियोजन कार्यक्रम में विभाग की सुस्ती स्पष्ट रूप से परिलक्षित होने लगी है। लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी कैंप नहीं लगाए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।

सिर्फ एक पुरुष का आपरेशन

डेढ़ माह की अवधि में मात्र एक पुरुष ने नसबंदी आपरेशन कराया है। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन का आपरेशन कराने की दिशा में पुरुषों को प्रेरित नहीं कर पाने की बात की पुष्टि करता है। ज्ञातव्य है कि अप्रैल से 16 मई के बीच जिले में कुल 718 परिवार नियोजन के आपरेशन हुए। इनमें महिलाओं की संख्या 717 रही।

सिजेरियन सर्जरी में भी विभाग पीछे

वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरुआती डेढ़ माह के आंकड़े बताते हैं कि सिजेरियन सर्जरी में भी विभाग की रफ्तार सुस्त है। अबतक 3890 के लक्ष्य के विरुद्ध विभाग ने मात्र 2.11 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry