Wed, 18 May 2016
बुधवार को होने वाले सातवें चरण के मतदान में 776 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 3087 पदों के भाग्य का फैसला होगा। सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद मंगलवार को प्रत्याशी बूथों पर अपने अपने पोलिंग एजेंट तैनात करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे रहे। कुछ प्रत्याशी चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद भी मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क में लगे रहे तो कुछ प्रत्याशी मतदाताओं की गोलबंदी पर नजर रखे रहे। मतदान के एक दिन पूर्व मंगलवार को सुबह से ही प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता पोलिंग एजेंट बूथों पर तैनात करने के उपाय करते दिखे। साथ ही पोलिंग के दौरान अपने मतदाताओं को बूथ पर पहुंचकर वोट देने के लिए उन्हें समझाते भी दिखे। एक ओर जहां प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान की कवायद में लगा रहा तो प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे। पूरे दिन दोनों प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियों को दौर चलता रहा। बुधवार को दोनों प्रखंड के कुल 36 पंचायतों में होने वाले कुल 776 पदों के लिए चुनाव के लिए मतदाता बुधवार को 3087 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में कैद करेंगे। जिनके भाग्य का फैसला 25 मई से प्रारंभ होने वाली मतगणना कार्य के बाद ही हो सकेगा।
नहीं टूटी मतदाताओं की खामोशी
मतदान के पूर्व तक बरौली तथा सिधवलिया प्रखंड के मतदाताओं की खामोशी नहीं टूट सकी। इस अवधि में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मुखर करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके वोटरों की खामोशी को देखकर कई प्रत्याशी खुद परेशान नजर आए। चुनावी समर में उतरे पंचायत चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं। बावजूद इसके मतदाताओं के घर जाकर प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क में अंतिम समय तक लगे रहे।
इन पदों के लिए होगा चुनाव
पद बरौली सिधवलिया
मुखिया 23 13
सरपंच 23 13
पंचायत समिति 27 18
जिला परिषद 03 02
वार्ड सदस्य 271 166
पंच 117 100
कुल 464 312
किस पद के लिए कितने प्रत्याशी
पद बरौली सिधवलिया
मुखिया 274 186
सरपंच 119 82
पंचायत समिति 288 168
जिला परिषद 26 32
वार्ड सदस्य 871 560
पंच 263 118
कुल 1841 1246