Gopalganj News: उमस ने बढ़ाई परेशानी, पारा पहुंचा 42 के पार

Wed, 18 May 2016

अप्रैल माह में भीषण गर्मी के बाद पिछले दस-बारह दिनों तक राहत थी। लेकिन तीन दिनों से मौसम एक बार फिर लगातार गर्म होता जा रहा है। उमस के बीच मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान फिर 42 डिग्री को पार कर गया। फिर से लगातार गर्म होते मौसम के बीच जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। पिछले तीन दिन से जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है।

रविवार से लगातार जिले के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। रविवार को यहां का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा था। सोमवार को इसमें एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। मंगलवार को भी एक डिग्री तापमान और बढ़ते हुए 42 के पार तक पहुंच गया। लगातार बढ़ते तापमान के बीच अगले दो-तीन दिन तक अधिकतम तापमान के और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी बढ़ने के कारण गर्मी से लोगों में बेचैनी भी बढ़ाने लगी है। मौसम के मिजाज का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में अचानक तेज पेट दर्द, दस्त और उल्टी से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। गर्मी चढ़ने के साथ ही भारी उमस ने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। हर दिन बढ़ रही गर्मी से हर तबके के लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है।

गत वर्ष 40 डिग्री था तापमान

आंकड़ों की मानें तो गत वर्ष 17 मई को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री था। न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री के आसपास था। गत वर्ष की तुलना में इस साल के अधिकतम तापमान में दो डिग्री से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है।

पिछले सात दिन के तापमान के आंकड़े

अधिकतम तापमान

दिनांक तापमान

11 मई 37.4 डिग्री

12 मई 38 डिग्री

13 मई 38 डिग्री

14 मई 39 डिग्री

15 मई 40 डिग्री

16 मई 41 डिग्री

17 मई 42.2 डिग्री

न्यूनतम तापमान

दिनांक तापमान

11 मई 26 डिग्री

12 मई 27 डिग्री

13 मई 26 डिग्री

14 मई 27 डिग्री

15 मई 27 डिग्री

16 मई 28 डिग्री

17 मई 28 डिग्री

Ads:






Ads Enquiry