Gopalganj News: आज थम जाएगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार

Thu, 19 May 2016

सात चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद आठवें व अंतिम चरण में आगामी 22 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बैकुंठपुर प्रखंड के 22 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 336 पदों के लिए हो रहे चुनाव में काफी कम समय बचा होने के कारण प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी प्रचार के पारंपरिक तौर तरीकों से अलग हटकर इस बार व्यक्तिगत संपर्क को अधिक तरजीह दे रहे हैं।

जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आगामी 22 मई को होने वाले आठवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए 20 मई को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। बैकुंठपुर प्रखंड में चुनाव में काफी कम समय बचा होने के कारण प्रत्याशी प्रचार अभियान में पूरा जोर लगा रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कहीं प्रत्याशी लोगों के काफिले के साथ लोगों से संपर्क साधने व मत देने की अपील में लगे हैं तो कहीं प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क को भी तरजीह दे रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कई स्थानों पर प्रत्याशी आडियो का भी सहारा ले रहे हैं। इस चरण के प्रचार में कुछ प्रत्याशी व्यक्तिगत आक्षेप भी दूसरे प्रत्याशियों पर लगाने में पीछे नहीं हट रहे। इस चरण में गुरुवार को प्रचार अभियान पूरी तरह से शबाब पर रहा।

घर-घर घूम रही महिला प्रत्याशी

आठवें चरण के प्रचार अभियान के अंतिम दौर में चुनाव मैदान में डटीं महिलाएं मतदाताओं के घरों पर न केवल दस्तक दे रही हैं, बल्कि लोगों के घरों में प्रवेश कर उनके पांव छू आशीर्वाद भी प्राप्त कर रही हैं। प्रचार के अंतिम दौर में वोटरों को अपने पक्ष में करने की हर कवायद हो रही है। बावजूद इसके मतदाता अब भी चुप्पी साधे दिख रहे हैं।

सुबह सात बजे प्रारंभ होगी वोटिंग

अंतिम चरण में आगामी 22 मई को 336 पदों के लिए सुबह के सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा। चुनाव हर हालत में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की तैयारियों में प्रशासन लग गया है। इस दौर में प्रखंड में जिलाधिकारी स्तर पर कई दौर की बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। ज्ञातव्य है कि इस चरण में बैकुंठपुर प्रखंड में कुल 22 पंचायतों में मतदान कराया जाना है।

बैकुंठपुर में कितने पदों के लिए होगी चुनाव

पदनाम इन पदों पर चुनाव

मुखिया 22

सरपंच 22

जिला परिषद 03

बीडीसी 29

वार्ड सदस्य 116

पंच 144

कुल 336

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry