आठ चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में करीब चौदह हजार कर्मियों को लगाया जाएगा। मतदान कार्य में लगाए जाने वाले सभी कर्मियों को आगामी दो अप्रैल से तीन चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला पंचायत कार्यालय ने प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में कुल छह चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। प्रशिक्षण के लिए कुल पांच स्थान निर्धारित किये गये हैं। प्रशासनिक स्तर पर चुनाव कार्य में तैनात किये जाने वाले कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने के साथ ही प्रशिक्षण सिड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण कार्य में मौजूद रहने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही प्रशिक्षण कार्य में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये हैं। प्रशासन ने जो प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार किया है, उसके अनुसार दो चरण का प्रशिक्षण निर्धारित स्थान पर दिया जाएगा। जबकि एक चरण का प्रशिक्षण डिस्पैच सेंटर पर मतदान के चौबीस घंटे पूर्व दिया जाएगा।
विजयीपुर, भोरे व कटेया का प्रशिक्षण भोरे में
पंचायत चुनाव को लेकर विजयीपुर, भोरे व कटेया प्रखंड में चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण भोरे स्थित गांधी स्मारक हाई स्कूल के प्रांगण में 2 व 12 अप्रैल को होगा। यहां प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी तथा पी वन का प्रशिक्षण होगा। जबकि दूसरे चरण में पी टू व पी थ्री का प्रशिक्षण होगा।
मीरगंज में होगा तीन प्रखंड का प्रशिक्षण
आगामी 4 व 13 अप्रैल को मीरगंज के साहुजैन हाई स्कूल के प्रांगण में प्रशिक्षण होगा। यहां फुलवरिया, उंचकागांव व हथुआ प्रखंड के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां भी पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कुचायकोट में दो प्रखंड का प्रशिक्षण
कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक के प्रांगण में आगामी छह व 16 अप्रैल को पंचदेवरी व कुचायकोट प्रखंड के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित कर्मियों को पत्र भेजे जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
तुरकहां में थावे, मांझा व गोपालगंज का प्रशिक्षण
आठ व 18 अप्रैल को सदर प्रखंड के एमएम उर्दू हाई स्कूल तुरकहां में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। यहां थावे, गोपालगंज तथा मांझा के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
टेकनवास में भी तीन चरण का प्रशिक्षण
राममनोहर लोहिया हाई स्कूल के प्रांगण में सिधवलिया, बरौली व बैकुंठपुर के कर्मियों का प्रशिक्षण आगामी दस व 20 अप्रैल को आयोजित होगा। सभी कर्मियों का प्रशिक्षण इसी स्थान पर दो पाली में होगा।
मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण नौ को
चुनाव कार्य में तैनात किये जाने वाले सभी मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आगामी नौ अप्रैल को होगा। इस प्रशिक्षण में सभी चौदह प्रखंड में तैनात किये जाने वाले दंडाधिकारी प्रशिक्षित किये जाएंगे।