पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी प्रखंड में आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश दिये गये हैं।
जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पूरे जिले में स्थित 3177 मतदान केन्द्रों में से प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों की सूची का निर्धारण करने के बाद यहां आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कई दौर का मंथन हो चुका है। इसके तहत इन मतदान केन्द्रों पर शौचालयों के निर्माण से लेकर पेयजल की सुविधा के साथ ही रैम्प के निर्माण की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया है। यहां रैम्प का निर्माण विकलांग मतदाताओं के लिए अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। इन आदर्श मतदान केन्द्रों पर बिजली की सुविधा मुहैया कराने से लेकर वोट डालने बूथ तक आने वाले मतदाताओं को छाया उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी है। साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बैठने के लिए बेंच व कुर्सी आदि की भी व्यवस्था होगी।
होगी लाइव वेबकास्टिंग
पंचायत चुनाव को लेकर बनाए जा रहे आदर्श मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में भी सभी बीडीओ को मतदान पूर्व अपेक्षित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।
उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
* विकलांग मतदाताओं के लिए रैम्प की सुविधा।
* प्रत्येक बूथ पर बिजली।
* पीने के लिए शुद्ध पेयजल।
* बैठने के लिए कुर्सियां।
* लाइव वेब प्रशासन की व्यवस्था।
* बूथों पर रंग रोगन।
* बूथों पर लेगा साइनेज।
* स्त्री व पुरुष के लिए अलग शौचालय।
* शेड या छाया की व्यवस्था।