पंचायत चुनाव के छठे व सातवें चरण में मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 610 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन को लेकर पूरे दिन थावे, मांझा, बरौली व सिधवलिया प्रखंड कार्यालयों में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। विजयीपुर प्रखंड में पंचायत समिति के दो निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा।
इसके पूर्व मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बरौली व सिधवलिया के अलावा थावे एवं मांझा प्रखंड कार्यालयों में नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ हुआ। आलम यह रहा है कि सुबह के दस बजे ही दोनों प्रखंडों में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। सुबह के दस बजे सबसे अधिक भीड़ मांझा प्रखंड कार्यालय पर रही। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचते रहे। इस दौरान हरेक पद के लिए बनाए गये अलग-अलग काउंटर पर नामांकन दाखिला का कार्य चलता रहा। चारों प्रखंड मुख्यालयों में पुलिस भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकस दिखी।
जिला परिषद के लिए सात नामांकन
मंगलवार को छठे चरण के नामांकन के तहत मांझा प्रखंड के जिला परिषद सीटों से कुल तीन लोगों ने नामांकन पत्र भरा। दूसरे दिन थावे से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। इसके अलावा बरौली व सिधवलिया से जिला परिषद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनसेट
कहां कितना नामांकन
प्रखंड :- मांझा
पद प्रत्याशी
जिला परिषद 03
मुखिया 59
सरपंच 22
पंचायत समिति 41
वार्ड सदस्य 123
पंच 31
प्रखंड :- थावे
पद प्रत्याशी
जिला परिषद 00
मुखिया 13
सरपंच 10
पंचायत समिति 16
वार्ड सदस्य 64
पंच 11
प्रखंड :- बरौली
पद प्रत्याशी
जिला परिषद 02
मुखिया 31
सरपंच 13
पंचायत समिति 26
वार्ड सदस्य 56
पंच 12
प्रखंड :- सिधवलिया
पद प्रत्याशी
जिला परिषद 02
मुखिया 19
सरपंच 08
पंचायत समिति 19
वार्ड सदस्य 15
पंच 09