बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान तथा मासिक वेतन देने की मांग को लेकर मंगलवार को आशा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आयीं। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन के बाद बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता गोपगुट के प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन को अपनी छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इससे पूर्व अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। आशाओं के दिन रात मेहनत के कारण ही जच्चा बच्चा मृत्यु दर में कमी आयी है। पल्स पोलिया सहित अन्य टीकाकरण अभियान की सफलता का श्रेय भी आशा कार्यकर्ताओं को जाता है। लेकिन इसके बाद भी आशा कार्यकर्ताओं की सरकार उपेक्षा कर रही है। उन्होंने सरकार से बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, प्रति माह पंद्रह हजार वेतन देने, पूर्व के सभी समझौते को लागू करने की मांग किया। प्रदर्शन में जिला संयोजक सीता पाल, उमरावती देवी, पुष्पा राय, रंजू देवी, अंजू देवी, संजू देवी, रोजहरा खातून, चंदा खातून, शोभा देवी, सुनैना, सुप्रिय, रंभा देवी, रेणु देवी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं।