Gopalganj News: छापामारी में एक क्विंटल गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

जादोपुर थाना क्षेत्र के भठवां नया टोला गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापामारी कर एक आम के पेड़ के नीचे छिपाकर रखे गए एक क्विंटल गांजा बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की कीमत करीब पांच लाख रुपया बतायी जाती है। यह गांजा उड़ीसा से मंगाया गया था तथा इससे दिल्ली भेजा जाना था।

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया को गुप्त सूचना मिली कि भठवां नया टोला गांव में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है। एसपी से आदेश मिलने के बाद मंगलवार को जादोपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ वहां छापामारी किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने इस गांव के निवासी संजय राय के घर के समीप एक आम के पेड़ के नीचे पांच किलो के बीस पैकेट में छिपाकर रखा गया एक क्विंटल गांजा बरामद कर लिया। गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने संजय राय को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब पांच लाख रुपया है। इससे उड़ीसा से मंगाया गया था और गांजा को दिल्ली भेजा जाना था। इस बीच एसपी को इसकी भनक लग गयी और उनके आदेश पर पुलिस ने गांजा को बरामद कर लिया।

Ads:






Ads Enquiry