Gopalganj News: दारोगा से उलझे समर्थक, पुलिस ने चटकाई लाठी

पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रत्याशियों के समर्थक बेकाबू हो गए। समर्थक जबरन बैरिकेडिंग के अंदर जाने की कोशिश करने लगे। इस बीच जब एक एएसआई ने उन्हें रोकने की प्रयास किया तो समर्थक उनसे उलझ गए। एएसआई को घेर का समर्थक हाथापाई करने पर उतारू हो गए। हालांकि इसी बीच स्थिति बिगड़ते देख सीओ राजेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने लाठियां चटकाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया।

बताया जाता है कि नामांकन के पहले दिन सोमवार को प्रत्यशियों के समर्थकों के बेकाबू होने को देखते हुए प्रशासन ने नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को समर्थकों को संभालने के लिए व्यवस्था को काफी चुस्त दुरुस्त कर दिया था। बैरिकेडिंग के अंदर प्रत्याशी और प्रस्तावक को छोड़ कर सभी को रोका जाने लगा। लेकिन दोपहर होते होते प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते हुए उनके साथ बैरिकेडिंग के अंदर जाने के लिए जबरन कोशिश करने लगे। बताया जाता है कि बैरिकेडिंग के पास तैनात एएसआई समी अहमद समर्थकों को अंदर जाने से रोक रहे थे। जिससे उग्र हुए समर्थक उनसे उलझ गए और उन्हें घेर कर हाथापाई पर उतारू हो गए। हालांकि इसी बीच सीओ राजेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर समर्थकों को खदेड़ कर स्थिति पर नियंत्रण पाया।

Ads:






Ads Enquiry