थाना क्षेत्र के सेमरा ढाला मामूली विवाद के बाद मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। एक बाइक सवार को ठोकर लगने से उत्पन्न हुए विवाद के बाद सेमरा और भेड़िया के गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर हुई रोड़बाजी में छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ थावे तथा नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गयी है। पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझा कर स्थिति सामान्य करने के प्रयास में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि भेडि़या गांव निवासी अजय पटेल थावे बाजार से अपने घर लौट रह थे। ये सेमरा ढ़ाला पर पहुंचे ही थे कि सेमरा गांव के एक युवक ने बाइक से इन्हें धक्का मार दिया। बताया जाता है कि धक्का लगने के बाद ये युवक से पूछताछ करने लगे। तभी वहां पहुंचे सेमरा गांव के कुछ युवकों ने अजय पटेल को मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि इसी बीच क्रिकेट की गेंद खरीदने जा रहे भेडि़या गांव निवासी सूरज कुमार वहां पहुंचे गए। उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। बताया जाता है कि इस बात की जानकारी होने पर भेड़िया गांव के ग्रामीण सेमरा ढ़ाल पहुंच गए। इसी बीच सेमरा गांव के भी ग्रामीण मौके पर आ गए और दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गयी। इस रोड़ेबाजी में भेड़िया गांव के अभिषेक कुमार सहित छह लोग घायल हो गए। इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ मनोज कुमार सहित थावे तथा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझा कर स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है।