Gopalganj News: भवन निर्माण लंबित रखने वालों पर होगी प्राथमिकी

Tue, 17 May 2016

राशि की निकासी करने के बाद भी प्राक्कलन के अनुसार भवन निर्माण पूर्ण नहीं कराने वाले हेडमास्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान मंगलवार को जिलाधिकारी ने यह निर्देश जारी किया।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने पाया कि कुछ विद्यालयों के हेडमास्टर ने राशि की निकासी कर लिया है। लेकिन प्राक्कलन के अनुसार इनके द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसे गंभीर मामला बताते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे हेडमास्टर को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान बीइओ, कनीय अभियंता तथा तकनीकी पर्यवेक्षकों को अधूरे भवन निर्माण वाले विद्यालयों को मूल्यांकन करने तथा इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सभी बीइओ को संबंधित प्रखंड में बेहतर शैक्षणिक कार्य करने वाले विद्यालयों की पहचान करने का निर्देश दिया गया। ताकि ऐसे विद्यालयों के प्रधान को सम्मानित किया जा सके। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी डीपीओ व बीइओ मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry