Tue, 17 May 2016
दहेज में एक लाख रुपये नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर कुछ लोगों ने आसमां खातून को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव की आसमां खातून की शादी आठ साल पूर्व थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला गांव के नूर बसर के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर आसमां को उसके पति व ससुराल के लोगों ने दहेज में एक लाख रुपये नकदी की मांग के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल के लोगों ने आसमां को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना को लेकर महिला थाने में आसमां खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें नूर बसर, बबलू अली तथा कैशर अली को नामजद किया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।