Gopalganj News: डाक्टर से रंगदारी मांगने वाले पांच आरोपी धराए

Fri, 06 May 2016

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक पर स्थित एक निजी नर्सिग होम के संचालक से नर्सिग होम संचालक से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चिकित्सक के चाचा ने ही रंगदारी मांगने की साजिश रची थी। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व महम्मदपुर चौक स्थित एक निजी नर्सिग होम के संचालक डा. राहुल कुमार को फोन कर तथा एसएमएस भेज कर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। चिकित्सक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कांड का मुख्य आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चिकित्सक राहुल कुमार के अपने चाचा सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह, मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी गुड्डू शर्मा, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मुन्ना सिंह तथा मोतिहारी के डुमरिया थाना क्षेत्र के झिरवा गांव निवासी राजू कुमार को भी पुलिस ने सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना अशोक कुमार सिंह पर मुजफ्फरपुर व मोतिहारी जिले के कई थानों में मामला दर्ज है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry