Fri, 06 May 2016
बड़कागांव में मासूम प्रकाश की दर्दनाक मौत के बाद उसकी मां अभी भी बेसुध पड़ी हुई हैं। कुत्तों द्वारा नोंच नोचकर प्रकाश साहू को मार डालने के बाद ग्रामीण भी सकते में हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में आवारा कुत्तों का आतंक ग्रामीणों दिल में घर कर गया है। मवेशियों को बांधने के लिए घर के बाहर लगे खटे सूने पड़ गए हैं। आवारा कुत्तों के भय से ग्रामीण अपने मवेशियों को घर के अंदर बांध रहे हैं। इस गांव में भय का आलम यह है कि गुरुवार को बच्चे डंडा लेकर स्कूल पहुंचे तो उनके साथ युवा भी लाठी लेकर चलते रहे। मासूम को नोंच नोचकर मार डालने के बाद ग्रामीण गांव में कुत्तों को खोज खोज कर मार रहे हैं। ग्रामीणों ने एक कुत्ता को पीट पीटकर मार भी डाला है। ग्रामीणों के दौड़ाने से कुत्तों का झुंड गांव से दूर भाग गए हैं। प्रशासन की उदासीनता के बाद ग्रामीणों ने अब कुत्तों से निपटने के लिए खुद तैयारी कर ली है।