कमरे में सोते समय गोली लगी, युवक घायल
Fri, 12 May 2017 03:04 AM (IST)
मांझा थाना क्षेत्र के बथुआ धर्मपरसा गांव के बुधवार की रात्रि सोने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बथुआ धर्मपरसा गांव के आनंद भारती बुधवार की रात्रि अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। इसी बीच रात के करीब 12 बजे गोली चलने की आवाज परिजनों को सुनाई पड़ी। गोली की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग बाहर निकले तो गोली लगने से युवक अपने कमरे में तड़पता मिला। परिवार के लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। परिवार के लोग घटना के बारे में किसी को भी कुछ बताने से इन्कार करने रहे। यहां तक की परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस तक को नहीं दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लग गई है। गांव में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि चलने वाली गोली युवक की ही बंदूक से निकली थी। लेकिन पुलिस ने अबतक इस बात की पुष्टि नहीं की है।