फोकानिया में 2108 और मौलवी में 1199 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Fri, 12 May 2017 03:04 AM (IST)
आगामी 15 मई से प्रारंभ हो रही फोकानिया व मौलवी की परीक्षा के तैयारियों को लेकर डीइओ अशोक कुमार ने गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा के दौरान डेस्क व बेंच की उपलब्धता से लेकर परीक्षा के दौरान कदाचार पर रोक को लेकर केंद्राधीक्षक व अन्य अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया। बैठक में परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की तैनाती से लेकर अन्य कई ¨बदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक के बाद डीइओ अशोक कुमार ने बताया कि मौलवी व फोकानिया परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फोकानिया में कुल 2108 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जबकि मौलवी की परीक्षा में कुल 1199 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि मौलवी की परीक्षा के लिए एसआरडी कॉलेज तथा एसएस बालिका हाई स्कूल शामिल है। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक कपिलदेव तिवारी, डीपीओ योजना व लेखा मनोज कुमार, डीपीओ एमडीएम अब्दूस सलाम अंसारी, डीएवी के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मित्रानंद आर्य, वीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र पाण्डेय, एसएस बालिका की प्राचार्य प्रतिमा ¨सह व एसआरडी के केंद्राधीक्षक जयसिंह मौजूद थे।