Mon, 15 May 2017 03:08 AM (IST)
शहर के मिंज स्टेडियम के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच हुए बवाल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के एक व्यक्ति को थाना में रोक लिया। जिससे भड़के लोगों ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। लोग पुलिस पर दूसरे पक्ष के लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया।
बताया जाता है कि शहर के मिंज स्टेडियम के समीप रविवार को जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में बवाल करने लगे। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के मनोज सिंह को पूछताछ के लिए थाना बुला लिया। बताया जाता है कि एक पक्ष के मनोज सिंह को थाना में बुलाने के बाद पुलिस वहां से चली गई तथा दूसरे पक्ष के लोग विवादित जमीन पर बनी दीवार तोड़ने लगे। जिसे देखकर दूसरे पक्ष के उग्र लोग थाना पहुंच गए तथा थाना में बैठाए गए मनोज ¨सह को देखते हंगामा करने लगे। जिससे थाना परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची रही। लोगों का आरोप था कि इस मामले में पुलिस पक्षपात कर रही है। हालांकि इसी बीच थाना पहुंचे नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय तथा दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस दोनों पक्ष के लोगों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।