Gopalganj News: हथुआ में भी खुलेगा नशा मुक्ति केन्द्र

Wed, 04 May 2016

कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में हथुआ में अविलंब नशा मुक्ति केन्द्र खोले जाने का निर्देश दिया गया। घंटों चली बैठक के दौरान सरकार के सात निश्चय को पूर्ण करने के संबंध में कई बिन्दुओं पर जिलाधिकारी ने दिशानिर्देश जारी किया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आपदा संबधी सूचना व तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए आपदा विभाग के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष खोले जाने का निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06156-225100 जारी कर दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग को नियंत्रण कक्ष में कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश जारी किया। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आपदा विभाग को आपदा से पीड़ित लोगों को नियमों के अनुसार मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश जारी किया। बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध शराब की आवाजाही रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने का निर्देश जारी किया। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तमाम कालेजों के संबंध में विहित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया। करीब दो घंटे तक चली बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, उत्पाद तथा जीविका के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह के अलावा अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, उप विकास आयुक्त दयाशंकर मिश्र के अलावा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry