Wed, 04 May 2016
हत्या के प्रयास के एक मामले में कटेया थाना क्षेत्र के हड़रवां गांव के शर्मा कुशवाहा तथा उनके पुत्र टीमल कुशवाहा ने पुलिस दबिश के बाद मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी गांव के कुछ लोगों पर जानलेवा हमला कर उनके हत्या के प्रयास किये जाने के मामले में पुलिस को इन दोनों की तलाश थी। समर्पण के बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।