तेज पछुआ हवा से आपस में विद्युत तार टकराने से निकली चिंगारी से लगी आग कई किसानों के लिए बर्बादी का कारण बन गयी। बुधवार को कुचायकोट के साथ ही बरौली तथा थावे के विभिन्न गांवों में लगी आग से तीन एकड़ से अधिक गेहूं की फसल राख हो गयी और दो घर सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए।
बताया जाता है कि बरौली प्रखंड के बढ़ेया गांव के चौर में तेज पछुआ से विद्युत पोल पर लगे तार आपस में टकराने से निकलनी चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गयी। आग की लपटें देख वहां पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक रामचंद्र शर्मा, नगनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, विरेंद्र, राम बच्चन, रामप्रवेश, जितेंद्र सहित आधा दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इस थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में भी आपस में तार टकराने से निकली चिंगारी से लगी आग में दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। बुधवार को ही थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव में भी खेत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार आपस में टकरा गए। जिससे निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक उपेंद्र गिरी, हरिशंकर गिरी, अनिल चौधरी सहित आधा दर्जन किसानों के खेतों में लगी एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। दूसरी तरफ कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगरा गंाव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से निकली चिंगारी से कई बोझा खर तथा लगभग दस कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जल गयी। इसी थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के मंटू सिंह के घर में भी शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी।