बरौली थाना क्षेत्र के सरेया नरेंद्र धनटोलिया गांव में बिजली की मरम्मत के लिए पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की मौत के मामले में विद्युत एसडीओ मुकेश कुमार तथा बिजली विभाग के ऑपरेटर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृत बिजली मिस्त्री के पिता के बयान पर कांड अंकित करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के रमनसराय गांव के नथु मियां ने घटना को लेकर थाने मे दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र इमाम अली विभाग के निर्देश पर पोल पर चढ़कर बिजली को ठीक कर रहा था। इसी बीच जानबूझ कर बिजली विभाग के अधिकारियों ने तार में करंट प्रवाहित कर दिया। जिसके कारण इमाम अली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।