थाना क्षेत्र के रिखई टोला गांव से एक नाबालिग लड़की का रविवार की तड़के सेहरी के समय अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि रिखई टोला गांव की नाबालिग लड़की सेहरी के समय सोकर जगी। वह तड़के घर का काम कर रही थी। इसी बीच दरवाजे पर पहुंचे दोनों ने जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया तथा साथ लेकर चले गए। काफी खोजबीन के बाद नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिलने पर इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला गांव के पंकज पाण्डेय, जटाशंकर पांडेय तथा नागमणि पाण्डेय सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।