बम विस्फोट कांड में चार आरोपी गिरफ्तार

Sat, 14Jan 2017

बरौली के मीना बजार में हुए बम विस्फोट के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांड में नामजद तीन अन्य आरोपियों की पुलिस को अब भी तलाश है। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के मीना बाजार में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर थाने में सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने के बाद चलाए गए छापेमारी अभियान में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लोगों में बरौली थाना क्षेत्र के बरौली वार्ड संख्या दस निवासी मोहम्मद जब्बार, अख्तर हुसैन व शहजाद आलम के अलावा मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के नूरी मस्जिद निवासी मंटू आलम शामिल हैं। इस कांड में नामजद बरौली वार्ड संख्या आठ निवासी वकील मियां, कईम मियां तथा पीर मोहम्मद मियां की पुलिस को अब भी तलाश है। इनकी धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने करीब आठ किलोग्राम बारूद के अलावा गंधक व करीब सात सौ पटाखों को बरामद किया है।

शार्ट सर्किट के बाद हुआ विस्फोट
 पुलिस के अबतक के अनुसंधान में बरौली के मीना बाजार में हुए बम विस्फोट की घटना के पीछे शार्ट सर्किट कारण रहा है। घटना के समय मीना बाजार के कुछ लोगों की छत पर पटाखा व विस्फोटक पदार्थ रखा गया था। इसी बीच अचानक शार्ट सर्किट के कारण रखे गए विस्फोटक में आग लग गई। जिसके कारण तेज धमाका हुआ था।
Ads:






Ads Enquiry