दो वाहनों की सीधी टक्कर में चार लोग घायल

Sun, 15Jan 2017

कुचायकोट थाना क्षेत्र के हसना तथा कोन्हवां गांव के बीच शनिवार को एनएच 28 पर एक कार की एक पिकअप से सीधी टक्कर में चालक सहित कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पिकअप को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के इंद्रवा गांव निवासी नुरुल बसर अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश से किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शनिवार को वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार से अपने घर लौट रहे थे। तभी हसना तथा कोन्हवां गांव के बीच एनएच 28 पर विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप से कार की सीधी भिडं़त हो गई। इस हादसे में नुरूल बसर, शाहजहां खातून, शाहिना परवीन तथा कार के चालक प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बीडीओ की तत्परता से बची घायलों की जान
 कुचायकोट बीडीओ दृष्टि पाठक की तत्परता से पिकअप की टक्कर में गंभीर रूप से घायल कार में सवार चारों लोगों की जान बच गई। बताया जाता है कि बीडीओ दृष्टि पाठक जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल होने जिला मुख्यालय आए थे। बैठक के बाद से अपने वाहन से अपने सहयोगियों के साथ वापस लौट रहे थे। बीडीओ हसना गांव के समीप पहुंचे ही थे कि उन्होंने देखा कि हादसे में घायल चार लोग कार में छटपटा रहे हैं। एनएच 28 पर दुर्घटना के बाद घायलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। लेकिन कोई घायलों की मदद नहीं कर रहा था। बीडीओ सभी घायलों को अपने वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। बीडीओ ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने वाहन में सभी घायलों को बैठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया।

Ads:






Ads Enquiry