बरौली थाना क्षेत्र के बतरदे गांव के दो सगे भाई एक बाइक पर सवार होकर छपरा किसी काम से गए थे। जहां से लौटने के दौरान छपरा जिले के ईशवापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के बतरदे गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र नीरज सिंह व संतोष सिंह दोनों सगे भाई मंगलवार की सुबह एक बाइक पर सवार होकर छपरा किसी काम से गए थे। जहां से लौटने के दौरान छपरा जिले के ईशवापुर थाना क्षेत्र के ईशवापुर गांव के समीप सिवान-छपरा पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे नीरज सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे भाई संतोष सिंह को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलने के बाद परिवार के सदस्यों के रो रो कर बुरा हाल है।