बरौली प्रखंड के भिखमपुर गांव के समीप सारण नहर पर स्थित नवलखा पुल की 15 साल बाद सफाई शुरू की गई। पुल के नीचे गाद भर जाने से खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा था। जिसको लेकर छात्र नेता सचिन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चार महीने पहले इस पुल की सफाई कराने को लेकर आवाज उठाई थी। ग्रामीणों की मांग पर मंगलवार को नहर प्रमंडल विभाग ने जेसीबी मशीन तथा मजदूरों को लगा कर पुल की सफाई का काम शुरू किया। पुल की सफाई शुरू होने से किसानों में खुशी व्याप्त हो गई है। किसानों को उम्मीद है कि अब उनके खेत में नहर का पानी पहुंचने लगेगा।
बरौली प्रखंड के भिखमपुर गांव से होकर गुजरने वाली सारण नहर के पानी से इस इलाके के कई गांवों के किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से नवलखा पुल के नीचे मिट्टी व गाद जमा होने लगा। जिससे नहर के पानी का बहाव रुकने लगा। इस इलाके के किसान बताते हैं कि करीब 15 साल पूर्व इस पुल के नीचे सफाई की गई थी। उसके बाद फिर कभी सफाई नहीं की गई। अब पुल के नीचे जमा मिट्टी व गाद के कारण नहर के पानी का बहाव काफी कम हो गया था। जिसे देखते हुए चार माह पूर्व महम्मदपुर निलामी पंचायत की मुखिया बेबी देवी व छात्र नेता सचिन सिंह ने इस पुल की सफाई कराने का प्रयास शुरू किया। इस प्रयास के बाद मंगलवार को पुल की सफाई का काम विभाग ने शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि पुल की सफाई हो जाने के बाद महम्मद निलामी, नेउरी, पिपरा, महम्मद जदी, भिखमपुर सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांव के किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहर के पानी से कर सकेंगे।