सिपाही ढाला में मोबाइल की दुकान में घुसा ट्रैक्टर

विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाही ढाला के समीप सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एक मोबाइल की दुकान मे घुस गया। जिससे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर घुसने से दुकान को भी काफी क्षति हुई है। हालांकि दुकानदार तथा आसपास मौजूद लोग बालबाल बच गए। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला। दुकानदार से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिपाही ढाला के समीप धीरज कुमार की मोबाइल की दुकान है। सोमवार की देर शाम दुकानदार अपनी दुकान में बैठे थे। तभी सामने से सड़क से गुजर रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया तथा दुकान में घुस गया। जिससे दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक ट्रैक्टर की चपेट मे आकर क्षतिग्रस्त हो गई । ट्रैक्टर घुसने से दुकान के बाहरी हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि दुकानदार सहित आसपास मौजूद लोग बालबाल बच गए। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। ट्रैक्टर काला मटिहिनिया गांव निवासी किसी व्यक्ति का बताया जाता है। दुकानदार से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry