,

Gopalganj News: बरौली व मांझा में मुंबई क्राइम ब्रांच का छापा

Wed, 08 Jun 2016 
 मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार की सुबह तीन बजे बरौली थाना क्षेत्र के जलपुरवा तथा मांझा थाना क्षेत्र के बलुआ टोला में छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान भागने की कोशिश करने पर दोनों युवकों की क्राइम ब्रांच की टीम जमकर धुनाई करने के बाद इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां पर इलाज कराने के बाद दोनों युवकों को अपने साथ लेकर क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई रवाना हो गई। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पर मोबाइल पर लाटरी जीतने का मैसेज भेज कर लोगों को ठगने का आरोप है।
बताया जाता है कि मोबाइल पर मैसेज भेज कर मुंबई के एक व्यक्ति को लाटरी जीतने का झांसा दिया गया। इस झांसा में आने पर उस व्यक्ति ने मैसेज भेजने वाले के दिए गए खाता नंबर में टैक्स के नाम पर रुपया डाल दिया। खाता में रुपया जमा करने के बाद मैसेज भेजने वालों ने फिर और रुपया भेजने को कहा गया। बताया जाता है कि दुबारा और रुपया मांगने पर मुंबई के उस व्यक्ति को अपने को ठग लिए जाने की जानकारी हुई और उसने वहां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। मुंबई क्राइम ब्रांच ने खाता नंबर को खंगाला तो वह जिले के बरौली थाना क्षेत्र के निवासी जलपुरवा गांव निवासी सैयद अली के पुत्र अरशद अली तथा मांझा थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी अली मियां के पुत्र इरशाद अली का निकला। खाता नंबर से पता की जानकारी होने पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार की रात जिले में पहुंच गई। इस टीम ने सोमवार की सुबह तीन बजे बरौली के जलपुरवा गांव में छापामारी कर अरशद अली को गिरफ्तार कर दिया। अरशद अली को गिरफ्तार करने के बाद मांझा के बलुआ टोला पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने इरशाद अली को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के दौरान दोनों युवकों ने भागने की कोशिश भी किया। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम उनकी जमकर धुनाई करने के बाद इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र बरौली ले गई। बताया जाता है कि वहां इलाज कराने के बाद दोनों युवकों को साथ लेकर क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई रवाना हो गई।
Ads:






Ads Enquiry