Gopalganj News: हर महीने सात तारीख को लगेगा इंद्रधनुष कैंप

Wed, 08 Jun 2016 
 अब हर महीने की सात तारीख को जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में मिशन इंद्रधनुष के तहत कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मंगलवार को सिधवलिया प्रखंड के कुसहर पंचायत के मुसहर टोली में कैंप लगाकर मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई। इस कैंप का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. मदेश्वर प्रसाद शर्मा ने किया। इस संबंध में डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि मुसहर टोली में मिशन इंद्रधनुष के तहत कैंप लगाकर बच्चों को विभिन्न रोग से बचाव के लिए टीका लगाया गया। बताया कि इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के तहत हर महीने के सात तारीख को जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में कैंप लगा कर बच्चों का टीका लगाया जाएगा। मंगलवार को कुसहर पंचायत से इस अभियान की शुरुआत की गई। कैंप में सिधवलिया पीएचसी के प्रभारी डा. पीएन राम, एसएमसी यूनिसेफ रूबी कुमारी सहित कई चिकित्सक आदि मौजूद थे।
Ads:






Ads Enquiry