Sat, 16 Apr 2016
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सरकार से अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षण देने की मांग की है। शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष डा.सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मांग की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूरे बिहार में अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों की संख्या में 53640 है। जिनको प्रशिक्षित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन बार बार संघ द्वारा मांग करने पर भी सरकार अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण नहीं दे रही है। सरकार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रत्येक सेमेस्टर में सौ प्रशिक्षुओं को नामांकित करने का निर्देश दिया है। जिसमें 25 शिक्षकों को आरक्षण के आधार पर नामांकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आदेश से तो शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में 25 साल लग जाएगा। संघ इस का विरोध करता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण देने की मांग की है। बैठक में काफी संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद रहे।