गोपालगंज में हुए बहुचर्चित भाजपा नेता कृष्णा शाही हत्याकांड की जांच में सीआईडी जुट गयी हैं. बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर ने सही जांच कर कार्रवाई का निर्देश जारी किया हैं. आप को बता दे की इस हत्याकांड में जदयू के वर्तमान विधायक सहित कई नामजद आरोपी हैं । कृष्णा शाही हत्याकांड को गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार ने हत्या के 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया था और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया था, जिसने अपना जुर्म भी काबुल कर लिया था. हत्यारे ने हत्या का मुख्य कारण कृष्णा शाही का उसके बहन के साथअवैध सम्बन्ध बताया था.
वही दूसरी तरफ़ मृतक की पत्नी शांता शाही को इस बात पर बिलकुल भी यकीन नहीं था. शांता शाही ने इलज़ाम लगाया था की उनके पति का हत्या साजिश के तहत हुआ है और उनके मृत पति के चरित्र को पुलिस द्वारा ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने अपने पति के हत्या का निष्पक्ष जांच के लिए सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. साथ ही साथ उन्होंने भाजपा नेताओ पर भी आरोप लगाया था की पार्टी भी उनकी मदद नहीं कर रही है. शांता शाही ने बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर को 12 बिंदु पर ध्यान आकृष्ट कराते हुये एफआईआर के नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
प्रस्तुत सारे साक्ष्य पर गौर करते हुये डीजीपी पीके ठाकुर ने मामले की जांच सीआईडी को करने का निर्देश जारी कर दिया है. आदेश मिलते ही सीआईडी टीम मामले की जांच में जुट गयी हैं. गुरुवार को शांता शाही ने सीआईडी विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर उनके समक्ष अपना पक्ष रखा. भाजपा नेता कृष्णा शाही हत्याकांड की प्राथमिकी उनके बड़े भाई उमेश शाही के फर्दबयान पर दर्ज हुई हैं. जिसमे गोपालगंज जिला के फुलवरीया थाना कांड संख्या -149 /17 ,धारा 302 ,328 ,120 (बी) का मुख्य आरोपी जदयू के विधायक अमरेन्द्र पांडे इनके भाई सतीश पांडे, भतीजा मुकेश पांडे, जसवंत राय, सुशील सिंह उर्फ राजन, एवं आदित्य राय हैं.
गौरतलब है की जब भाजपा नेता कृष्णा शाही की हत्या हुई थी उस समय बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. लेकिन अब बिहार में नितीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा की सरकार है. हत्याकांड के समय भी बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार थे और सीआईडी जाँच शुरू होने पर भी बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ही हैं. लेकिन इस हत्याकांड में आरोपी नितीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा की सीआईडी जाँच के बाद क्या कार्रवाई होती है ?